ऋषिकेश- पुलिस कर्मियों की सतर्कता व सूझबूझ के चलते चोरी की घटना होने से टली

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश के रात्रि ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारी कांस्टेबल प्रशांत व होमगार्ड मयंक की सतर्कता व सूझबुझ से बीती रात्रि गढ़वाल ज्वेलर्स श्यामपुर की दुकान मे सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात चोरी होने बच गए ।
क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने व संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिये पुलिस उप- महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार रात्रि गश्त करने हेतु आदेशित किया गया है । इसका अनुपालन करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा समय-समय पर रात्रि अधिकारी एवं गश्त पर नियुक्त कर्मचारी गणों को ब्रीफ किया जाता है । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा हर दिन ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं। बीती रात्रि ड्यूटी पर श्यामपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान कांस्टेबल प्रशांत सैनी व होमगार्ड मयंक द्वारा क्षेत्र में भ्रमण रहने के दौरान, ज्वेलरी मार्केट के तालो को चेक किया जा रहा था, रात्रि लगभग 2 बजे ज्वेलर्स मार्केट मैं गढ़वाल ज्वेलर्स नामक दुकान के स्वामी वैभव भारद्वाज द्वारा दुकान पर ताले नहीं लगाए गए थे। जिस पर कर्मचारी गणों द्वारा तत्काल रात्रि अधिकारी को उक्त विषय में सूचना दी गई। रात्रि अधिकारी द्वारा मौके पर आकर किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए दुकान के अंदर जाकर चेक किया तो दुकान में सोने चांदी के सभी जेवरात बाहर ही रखे हुए थे। जिस पर दुकान के बाहर लगे बोर्ड से मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसके स्वामी को लगातार कॉल की गई एवं उसको दुकान के ताले खुले होने की सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। दुकान स्वामी द्वारा अपने सामान को चेक कर देखा गया तो लाखों रुपए का सभी सोने व चांदी सामान सुरक्षित पाया गया।
रात्रि अधिकारी एवं कर्मचारी गणों की सूझबूझ एवं सतर्कता से ज्वेलर्स की दुकान में लाखों रुपए की बड़ी घटना होने से बच गई।
पूछताछ करने पर दुकान के मालिक वैभव द्वारा बताया गया कि मैं कल सायं अपने भांजे को दुकान पर बैठा कर आवश्यक कार्य से हरिद्वार चला गया था। भांजे आदित्य द्वारा रात्रि में दुकान का शटर नीचे कर, बाहर का लाक लगाते हुए घर चला गया एवं शटर पर ताले लगाना भूल गया। मैं देर रात्रि हरिद्वार से वापस आया इसलिए दुकान पर नहीं गया था। जो कि हम दोनों की बहुत बड़ी लापरवाही है।
उपरोक्त गढ़वाल ज्वेलर्स के मालिक वैभव भारद्वाज व स्थानीय लोगों द्वारा ऋषिकेश पुलिस की सतर्कता से दुकान में घटना घटित न होने पर ऋषिकेश पुलिस की सतर्कता पर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News