ऋषिकेश- प्रदेश सरकार ने प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए ई व्हीकल पॉलिसी लागू करने के आदेश दिए।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – प्रदेश सरकार ने राज्य में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ई व्हीकल पॉलिसी का निर्णय लिया है । प्रदेश में डीजल व पेट्रोल वाले वाहनों से निकलने वाले दुआ से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए यह निर्णय लिया है । ई व्हीकल पॉलिसी को लागू करने के लिए सरकार ने विशेष जिम्मेदारी परिवहन विभाग को दी है । परिवहन विभाग ने इस कार्य को करने के लिए सुरवादी ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है निर्माण कार्य में लागत ज्यादा होने के कारण ही विकल्प पर सब्सिडी और चार्जिंग सर्विस सेंटर की स्थापना के लिए सब्सिडी देने का प्रावधान किया जा रहा है । परिवहन विभाग की ओर से प्रोजेक्ट तैयार करने के बाद इसे कैबिनेट में लाया जाएगा । उत्तराखंड में सालाना 40 करोड़ लीटर पेट्रोल और 90 करोड लीटर डीजल की खपत होती है । सरकारी आंकड़ों के अनुसार सरकार को इससे सालाना 1400 करोड़ से ज्यादा राज्यों से मिलता है । राजस्व का बड़ा स्रोत होने के कारण यह प्रदूषण का भी कारण बना रहता है ।