ऋषिकेश- 5 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त खोखा व्यापारी कल्याण एसोसिएशन ने दिया धरना।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – संयुक्त को का व्यापारी कल्याण एसोसिएशन ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर दून तिराहे पर धरना दिया । इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की ओर से टीन सेट की दुकानें बनाकर दी जा रही है । इसमें प्रत्येक दुकान की कीमत ढाई लाख रुपए तय की गई है जबकि सभी खोखा धारक विगत 35 वर्षों से अपने खो-खो में काबिज होकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं । कोविड-19 के चलते सभी खोखा धारकों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है खोखा धारकों के सामने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है । ऐसी स्थिति में नगर निगम प्रशासन खोखा धारकों पर अतिरिक्त बोझ डाल रहा है खोखा धारक पहले से ही तीन सेट के खो-खो में अपना जीवन यापन कर रहे हैं नगर निगम प्रशासन तीन सेट के बदले में 3 सीट बनाकर खोखा धारकों पर अतिरिक्त बोझ डाल रहा है । एसोसिएशन नगर निगम उत्तराखंड सरकार से मांग करती हैं जनहित में जायज मांगों का समाधान करें ताकि सभी खोखा धारकों को आने वाली समस्या से बचाया जा सके । उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही उक्त मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो खोखा धारक सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे । इस अवसर पर जीतू मुखर्जी, रूकम सिंह पोखरियाल, आशुतोष शर्मा, मुलायम सिंह, गुड्डू सैनी, प्रकाश, सरदार सिंह, जयप्रकाश, प्रमोद कुमार, शंकर नाथ गोस्वामी, दौलत सिंह रावत, नरेंद्र चौहान, टेक सिंह रावत, विनोद कुमार, नरेश कोठियाल, केशव सिंह, पंकज सेमल्टी आदि मौजूद थे ।