ऋषिकेश- इनरव्हील क्लब ने गोपाष्टमी पर किया गौ गंगा और गोरी का आयोजन।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – इनरव्हील क्लब ने गोपाष्टमी पर गौ गंगा और गौरी का आयोजन किया गया । इस मौके पर एक ऐसी मशीन का शुभारंभ किया गया जो गाय के गोबर से लकड़ी बनाने का कार्य करेगी ।
रविवार को मुनिकीरेती स्थित नरेंद्र अग्रवाल गौशाला में नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी व क्लब अध्यक्ष सलोनी गोयल ने संयुक्त रूप से मशीन का शुभारंभ किया । इस मौके पर रोशन रतूड़ी ने कहा कि क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे पहल करते हुए एक अनूठे प्रोजेक्ट को क्रियान्वित क्या है जो एक सराहनीय कार्य है । क्लब अध्यक्ष सलोनी गोयल ने कहा कि यह एक प्रकार की ऐसी मशीन है जो गाय के गोबर को लकडी मे बदल देगी यह लकड़ी गौ काष्ठ के नाम से भी जानी जाती है । इस लकड़ी को अंत्येष्टि क्रिया के काम में लायी जाएगी इससे अनेक पेड़ों को काटने से बचाया जा सकेगा ।
गौ काष्ठ को कई तरह के कार्य जैसे हवन, होलिका दहन, लोहडी, अलाव, दाह संस्कार आदि कार्यों मे लाया जा सकेगा । इस तरह से हम पर्यावरण की बहुत बडी सेवा करने मे सक्षम होंगे । उन्होंने कहा कि बडे नगरों मे अंत्येष्टि के लिए पर्याप्त लकडी नही मिल पाती मजबूरी में शवों का अन्तिम संस्कार विधुत शव दाह गृह में किया जाता है जो कि हमारी मान्यताओ के विपरीत होता है । गोबर को पवित्र माना जाता है इस लिये गौ काष्ठ से अन्तिम संस्कार करने पर हमारी मान्यतायों को कोई ठेस नही पहुंचेगी । इस अवसर पर गोपाल अग्रवाल, पूजा गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, कांता कपूर, अंजू अग्रवाल, डॉ. ऋतु प्रशाद, ऋतु अग्रवाल, बीना शर्मा, बिंदिया अग्रवाल आदि मौजूद थे ।