ऋषिकेश- रायवाला पुलिस ने बिमारी के कारण मृत हुई लावारिस गाय को पूर्ण विधि-विधान के साथ दफनाया।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – रायवाला पुलिस के जवानों को पंजाब नेशनल बैंक रायवाला के पास एक लावारिस गाय अत्यधिक बीमार हालत में नजर आई । इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रायवाला को दी गई थानाध्यक्ष के आदेशानुसार रायवाला पुलिस के द्वारा उक्त लावारिस गाय का पशु चिकित्सक से इलाज प्रारम्भ किया गया । बीमार गाय को पंजाब नेशनल बैंक रायवाला के पास ही टीन शेड की व्यवस्था में रखा गया ।
पुलिस के द्वारा अपनी ड्यूटी के समय गश्त के दौरान आते जाते बीमार गाय के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की गई प्रतिदिन गाय के लिए चारे एवं पानी की व्यवस्था की गई समय-समय पर पशु चिकित्सक द्वारा निरीक्षण कराकर उपचार कराया गया । बीमारी के चलते गाय की मृत्यु हो गई इसके बाद मृत लावारिस गाय को रायवाला पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से पूर्ण विधि-विधान के साथ उचित स्थान पर दफनाया गया ।