ऋषिकेश- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज शहीद राकेश डोभाल के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुँचेंगे।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज दोपहर लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर गंगानगर स्थित शहीद राकेश डोभाल के आवास पर पहुचकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे।
शुक्रवार आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद राकेश डोभाल के आवास पर पहुंचेंगे । इस दौरान वह शहीद के परिजनों से मिलकर शहीद के प्रति शोक संवेदना देंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुनी की रेती स्थित कैलाश गेट के समीप गंगा नदी पर बने जानकी पुल का लोकार्पण करेंगे । पुल के लोकार्पण के बाद स्थानीय व देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा । काफी समय से लोगों को इस पुल के शुभारंभ का इंतजार था जो आज पूरा होने जा रहा है ।