ऋषिकेश- सूर्य उपासना का छ्ठ् महापर्व शुरू, पूर्वांचल के लोगों ने की पूजन सामाग्री की जमकर खरीदारी।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – सूर्य देव की उपासना का पर्व छठ पूजा शुरू हो गई है छठ पूजा को लेकर पूर्वांचल के लोगों ने बाजारों में जमकर पूजन सामग्री की खरीदारी की । करोना काल के चलते इस बार सार्वजनिक स्थल पर छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जा रहा है लोग अपने घरों पर ही रहकर छठ पूजा कर रहे हैं । गंगा घाटों के किनारे पूजन करने वाले लोगों में मायूसी है

प्रशासन ने इस बार घाटों पर छठ पूजन को लेकर पाबंदी लगा दी है । करो ना कॉल में छठ पूजा भी सादगी और कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए छठ पर्व मनाया जाएगा । मुखर्जी मार्ग व घाट रोड आदि जगहों पर छठ पूजा सामग्री से दुकानें सजी रही इस दौरान पूर्वांचल के लोगों ने सूप दाऊ रा, मिट्टी के दिए, कपड़े आम की लकड़ी फल तथा अन्य सामान्य की जमकर खरीदारी की । कोरोना के कारण इस बार छठ पूजा समिति ने छठ पूजा सार्वजनिक रूप से आयोजित न कर घरों में ही छठ पूजा मनाने का निर्णय लिया है । छठ पूजा को लेकर पूर्वांचल के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला । छठ पूजा समिति के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने बताया कि छठ पूजा को लेकर कई लोक कथाएं प्रचलित हैं । इसमें एक कथा में कहा गया है कि भगवान राम जब लंका विजय करने के बाद अयोध्या आए थे तब उन्होंने अपने कुलदेवता सूर्य की उपासना की थी । देवी सीता के साथ उन्होंने षष्ठी तिथि को डूबते हुए सूरज को आध्य दिया दिया और सप्तमी को उगते हुए सूरज की आराधना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News