ऋषिकेश- पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में न्यार घाटी पर पहला साहसिक पर्यटन उत्सव कल से प्रारंभ।

पौड़ी गढ़वाल । सतपुली में न्यार घाटी पर पहला साहसिक पर्यटन उत्सव कल से शुरू होगा । सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इसका शुभारम्भ करेंगे । अपनी तरह के इस अनोखे आयोजन के पीछे जिलाधिकारी धीराज गबरियाल की सोच काम कर रही है , जिन्होंने गढ़वाल जनपद में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई अभिनव प्रयोग किये हैं ।
चार दिन के न्यार महोत्सव में मुख्यतः पैरा ग्लाइडिंग पर फोकस किया गया है , हालांकि पहाड़ में कुछ स्थानों पर पूर्व से ही पैरा ग्लाइडिंग चल रही है , किन्तु पहली बार किसी जिलाधिकारी ने इसे व्यवस्थित रूप देने का प्रयास किया है ।
रोमांच को बढाने के लिए पैरा ग्लाइडिंग के साथ क्याकिंग , एंगलिंग , ट्रेल रनिंग और माउंटेन बाइक जैसे साहसिक खेल भी जोड़े गए हैं ।
पहले दिन से ही रोमांच का पूरा ख्याल रखा गया है । राष्ट्रीय पैरा ग्लाइडिंग एक्यूरेसी कंपीटिशन में पायलट ढाढू खाल की पहाड़ी से उड़ान भर कर बांघाट में द कैम्प गोल्डन महाशीर के मैदान पर उतरेंगे । इसके साथ ही विभिन्न पायलट द्वारा एयरो शो के माध्यम से बहुत से करतब दिखाए जाएंगे । इसके अलावा बैलूनिंग और एयरो मॉडलिंग का भी प्रदर्शन किया जाएगा ।
माउंटेन बाइक पहले दिन लैंसडाउन से बिलखेत , दूसरे दिन बिलखेत से पौड़ी और तीसरे दिन पौड़ी से बिलखेत तक होगी , जिसमे बाइकर्स पहाड़ की सर्पीली सड़कों पर रफ्तार के साथ नियंत्रण का भी अदभुत नजारा पेश करेंगे ।
इसी तरह ट्रेल रनिंग में भी धावक पहाड़ की पगडंडियों पर लैंसडाउन से बिलखेत और फिर सतपुली के आसपास दौड़ लगाते नजर आएंगे ।
क्याकिंग और एंगलिंग प्रसिद्ध न्यार नदी पर होंगी । क्याकिंग में छोटी से नाव में बैठ कर क्याक नदियों की उछलती धाराओं के बीच अपने करतब दिखाएंगे । न्यार नदी अपनी स्वादिष्ट मछलियों के लिए विख्यात है , किन्तु एंगलिंग में ज्यादा से ज्यादा संख्या और वजन में मछली पकड़ कर पुनः पानी मे छोड़नी पड़ेगी । इसमे भाग लेने वाले व्यक्ति के धैर्य की भी परीक्षा होगी ।
गुरुवार 19 से शुरू होने वाले इस महोत्सव का समापन रविवार 22 नवम्बर को पुरुस्कार वितरण के साथ हो जाएगा , किन्तु पलायन से पीड़ित पहाड़ को रोजगार की नई दिशा भी दे जाएगा । समारोह के लिए द गोल्डन महाशीर कैम्प को प्रतिभागियों और मीडिया टीम के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है ।