ऋषिकेश- 92 पव्वो अंग्रेजी शराब मार्का 8PM के साथ तस्कर गिरफ्तार।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने बीती रात्रि गश्त के दौरान चंद्रभागा पुल ऋषिकेश के पास एक बिना नंबर के एक्टिवा के चालक को रोक कर चेक किया तो को उसके पास से 92 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब मार्का 8PM बरामद हुई।
पूछगताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अमित पुत्र छोटेलाल निवासी चंद्रेश्वर नगर गली नंबर 17 ऋषिकेश बताया।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।