ऋषिकेश- लक्ष्मी पूजन पर करें गणेश लक्ष्मी और कुबेर का आह्वान।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – 14 तारीख को नरक चतुर्दशी रहेगी उसमें सूर्य उदय से पूर्व 5:20 से 6:45 के मध्य जब सूर्य और चंद्रमा दोनों तुला राशि पर रहे अभ्यंग स्नान करना चाहिए जल में तिल का तेल अवश्य डालें फिर सूर्य अर्घ्य देकर ला गवल गुड़हल के फूलों से घर में गणेश लक्ष्मी कुबेर का आवाहन करना चाहिए
क्योंकि धर्म शास्त्रों में कहा है तैले लक्ष्मीर्जले गंगा दीपावल्यां विधूदये । अर्थात् दीपावली के दिन चन्द्रोदय के समय जल में गंगा जी और तिल के तेल में लक्ष्मी जी का वास होने से सूर्योदय से पूर्व स्नान बहुत पुण्य दायक है ।
नक्षत्र विज्ञान के विशेषज्ञ डॉ. घिल्डियाल ने बताया कि श्री महालक्ष्मी पूजा मुहूर्त 14 को प्रदोषकाल पूजा मुहूर्त-सायं 05:15 से 07:56
तक
वृषभकाल पूजा मुहूर्त-सायं-05:28 से 07:23 तक
शुभ चौघड़िया मुहूर्त-रात्रि 08:36से 10:16 तक
अमृत चौघड़िया मुहूर्त-रात्रि 10:17 से 11:58 तक
महानिशाकालपूजा मुहूर्त-रात्रि 11:32 से 12:26 तक
सिंह काल पूजा मुहूर्त-रात्रि 11:58 से 02:17(रात्रि शेष)तक रहेगा इन मुहूर्तो में विधिवत पूजन करने से वर्ष पर्यंत महालक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी उनके अनुसार
गोवर्धन पूजा व अन्नकूट 15 को प्रातः 10:37 के बाद दिन भर मनाया जाएगा और तब 16 नवंबर को भैया दूज यम द्वितीया का त्यौहार मनाया जाएगा इस दिन भी दिनभर मुहूर्त अच्छा है भाई को चाहिए कि बहन के घर जाकर भोजन करें और यथा सामर्थ्य उपहार भेंट करें इससे भाई के परिवार की वृद्धि होती है और तमाम कठिनाइयों शत्रु बाधा रोग बाधा से मुक्ति मिलती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News