ऋषिकेश- भाजपा स्वर्गाश्रम मंडल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ।


त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – भारतीय जनता पार्टी स्वर्गाश्रम मंडल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
मंगलवार को स्वर्गाश्रम में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी विजयानंद सरस्वती महाराज द्वारा की गई।
शिविर के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में तीरथ सिंह रावत द्वारा 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव एवं पार्टी की उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त किए l
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । इसमें कश्मीर में धारा 370, 35 A को खत्म करना हो, या मुस्लिम बहिनों को तीन तलाक से मुक्ति हो, या हिंदूओं के आराध्य श्री राम जी के भव्य मंदिर का भूमि पूजन कर उसका शिलान्यास करना हो, उज्वला योजना हो, जनधन खाता हो।
उत्तराखंड में आलवेदर रोड हो, या ऋषिकेश, कर्रणप्रयाग रेल योजना हो, या केदारनाथ धाम का जिर्णोद्धार हो जैसे अनेकों अनेक महत्वपूर्ण कार्य केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में करवाये जा रहे हैं।
द्वितीय सत्र में राकेश गिरी प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा ने सुरक्षा सामर्थ्य एवं आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पर अपने विचार रखे। शिविर में मंडल अध्यक्ष गुरूपाल बत्रा, मंडल महामंत्री गजेंद्र नागर, महामंत्री प्रीतम राणा, प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा भरत लाल, मीडिया प्रभारी देवेंद्र पयाल, अभिनंदन दुबे, ज्येष्ठ प्रमुख यमकेश्वर दिनेश भट्ट, भानुमित्र शर्मा, रामप्रसाद विजल्बाण, अशोक अग्रवाल, सचिन चोपड़ा, विक्रम रौथांण, पूर्ण सिंह पयाल, भूपेंद्र सिंह, गोvपाल अग्रवाल, अश्विनी गुप्ता, मनीष राजपूत, नवनीत राजपूत, त्रिवेंद्र नेगी, जीतू अवस्थी, मोहन नागर, विवेक भारती, धर्मवीर पंवार, देवेंद्र शर्मा, शमशेर भंडारी, अशोक भंडारी, मनोज राणा, दीपक नौटियाल, राधेलाल शाह, विपिन नौटियाल, पृथ्वी पाल सिंह।
महिला मोर्चा अध्यक्ष विनीता नौटियाल, शकुंतला राजपूत, शशि पयाल, बबली देशवाल, रूकमणी देवी, मीनाक्षी भंडारी, मीना श्रीवास्तव, पूजा आर्य, शीला कश्यप, शकुंतला तडियाल, दीपा मिश्रा, सुधा पयाल, पूनम तडियाल, लक्ष्मी राणा, शोभा नेगी आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News