ऋषिकेश- घर में आग लगाने वाला युवक गिरफ्तार भेजा जेल।
त्रिवेणी न्यूज़ 24
ऋषिकेश। मुनिकीरेती पुलिस ने घर में आगजनी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।
कैलास गेट चौकी प्रभारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि कैलास गेट भजनगढ़ निवासी नीमा देवी ने तहरीर देकर बताया कि 10 नवंबर को उनके पुत्र गौरव अधिकारी ने घर के कपड़ों में आग लगाकर चला दिये है। समझाने के बाद व मारपीट पर करने लगा। पुत्र की हरकतों से परिजन डरे हुए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर गौरव अधिकारी को को घर के पास से गिरफ्तार कर लिया है बताया की कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया है।