उत्तराखंड- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर त्रिवेन्द्र सरकार ने खोला नौकरियो का पिटारा।

देहरादून: उत्तराखंड स्थापना दिवस से पहले राज्य के त्रिवेन्द्र सरकार ने सरकारी नौकरियों का पिटारा खोला है। इसके तहत सरकारी विभागों में खाली पड़े करीब 854 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन मांगे है।
सहायक समाज कल्याण अधिकारी,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी,उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों में भर्तियां की जाएंगी।
आवेदन प्रक्रिया इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हो रही है। अभ्यार्थी इन पदों पर 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
शैक्षणिक योग्यता इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का स्नातक होना अनिवार्य है. इन पदों पर स्नातक स्तर की एक ही सामान्य परीक्षा होगी. इसमें सामान्य हिंदी, सामान्य अध्य्यन तथा सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों पर आधारित होगी।