ऋषिकेश- युवा आह्वान संस्था के माध्यम से विधानसभा का चतुर्थ सत्र ऑनलाइन शुभारंभ।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – युवा आह्वान संस्था के माध्यम से आज उत्तराखंड युवा विधानसभा के चतुर्थ सत्र का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। इस दौरान सदन में उपस्थित 70 विधायकों को गोपनीयता की शपथ दिलायी गई।
9 नवम्बर तक गैरसैंण में युवा विधानसभा आयोजित हो रही है उसमें प्रदेशभर से आने वाले सभी 70 युवाओं को जो युवा विधायक की भूमिका में नजर आएंगे। युवा विधानसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड के ज्वलन्त मुद्दों,और विधेयकों के पक्ष विपक्ष को समझने का युवा प्रयास करेंगे विगत वर्षों से इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को विधायी प्रक्रिया समझाने सिखाने का काम युवा आह्वान संस्था कर रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसेंण ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर एक ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है इसको सजने, सवारने का काम युवाओं के हाथ पर है। सभी युवा आगे चलकर राज्य और देश के उत्थान में अपना योगदान देंगे l युवा आह्वान संस्था राज्य के युवाओं को मंच देकर उनकी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता को उभारने का काम कर रही है ।
पिछले चार सालों से उत्तराखंड युवा विधानसभा जैसी एक पहल करके प्रदेश के युवाओं को सदन संचालन की और नीति निर्माण की कार्यविधि, प्रश्नकाल,शून्यकाल, तारांकिक प्रश्न ,बिल पर बहस करना से रूबरू करवाने का काम संस्था कर रही है। इस अवसर पर युवा आह्वान संस्था के अध्यक्ष प्रकाश गौड़ ने कहा कि उत्तराखंड के नौजवान नेता और नेत्री एकजुट होकर यहाँ पर लोकतांत्रिक परिचर्चा करने आये हैं। इस सदन में आगामी चार दिनों में अनेक मुद्दों और विधेयकों पर बात करेंगे, संविधान और संविधान संशोधन के बारे में सीखेंगे एवं अपने राज्य की संस्कृति सभ्यता की बात करेंगे।
इस अवसर पर रोहित ध्यानी निदेशक, मनमोहन फर्स्वाण, केशव उनियाल, संकित राणा, दीक्षा कंडारी, अरुण नेगी, लुसुन टोडरिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News