ऋषिकेश- मुनि की रेती पुलिस देगी सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश -सेना,पुलिस कांसटेबल और होम गार्ड में भर्ती होने के इच्छुक स्थानीय युवाओं को मुनिकीरेती पुलिस पूर्णानंद खेल मैदान में प्रशिक्षण देगी।
थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि दिसंबर माह के अंत में होने वाली सेना भर्ती और पुलिस कांसटेबल, होम गार्ड में भर्ती होने के इच्छुक स्थानीय युवाओं को भर्ती होने से पूर्व मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद खेल मैदान में पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण शिविर में रायवाला, ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला, तपोवन से 17 से 22 वर्ष तक के युवा अपना पंजीकरण करा सकता है।