ऋषिकेश- मुनि की रेती मे गंगा सुरक्षा समिति ने सादगी से मनाया समिति का स्थापना दिवस ।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – मुनि की रेती में सुरक्षा समिति ने समिति का चतुर्थ स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया । इस मौके पर समिति से जुड़ी महिलाओं ने मुनिकीरेती स्थित मां गंगा के तट पर देश की मंगल कामना के लिए सुंदर कांड का पाठ किया गया।
समिति अध्यक्ष मधु असवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते समिति का स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया गया है।
इस इस दौरान महिलाओं ने गंगा तट पर देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए सुंदर कांड का पाठ कर बजरंगबली हनुमान जी से मंगल की कामना की । इस अवसर पर सुशीला राणा, शांति ठाकुर, सुनीता उनियाल,रेखा सेमवाल, प्रेमलता उनियाल, पूनम शर्मा, धीरा रावत, ममता रावत, सुनीति कठैत, बीना मलासी, उर्मिला रतूड़ी,शैला खण्डूरी, महेशी रावत, प्रीती पोखरियाल, रोशनी राणा, ममता सेमवाल, मंजु रावत, पुष्पा गोदियाल, सरोज कुकरेती,नीलम ठाकुर, विजया सेमवाल, गंगेश उनियाल आदि मौजूद थे।