ऋषिकेश- भाजपा वीरभद्र मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – भाजपा वीरभद्र मंडल की ओर से दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंम किया गया।
मंगलवार को आईडीपीएल स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भाजपा वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी की अध्यक्ष ता व महामंत्री सुंदरी कंडवाल के संचालन में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का राज्य सभा सांसद नरेश बंशल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंम किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा राजनीतिक संगठन है, जिसके कार्यकर्ताओं पर आम जनता विस्वास करती है।
आज पूरे विश्व में भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के कारण ही यह संगठन विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है।
आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने देश ही नहीं दुनिया में भारत की पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा की वर्ष 2021 में होने वाले उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में भी राज्य सरकार की नीतियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते भाजपा की सरकार बनेगी जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने की आवश्यकता है l कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति, अनुशासन एवं अन्य गतिविधियों से अवगत कराने के लिये मण्डल स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
मण्डल प्रशिक्षण शिविर मे कोरोना संक्रमण से सम्बंधित सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए शारीरिक दूरी का विशेष अनुपालन किया गया । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, पार्षद वीरेंद्र रमोला, गुरविंदर सिंह, विपिन पंत, रविंद्र कश्यप, विजेंद्र मोघा, महावीर चमोली, रजनी बिष्ट, गीता मित्तल आदि मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News