ऋषिकेश – मुख्यमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद देहरादून में राजनीति गरमाई।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद राजधानी देहरादून में राजनीती गरमा गई है।
हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री पर लगे आरोपों की जांच के लिए सीबीआई को निर्देश जारी कर दिया है। इसके चलते मुख्यमंत्री ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
बुधवार को पार्टी प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान की ओर से बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस मामले को लेकर पार्टी स्तर पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट खटाया जायेगा।
बताते चलें कि इस मामले को लेकर विपक्ष की पार्टियों में राजनीति गर्मागई है बुधवार को कांग्रेस व आप पार्टियों ने पत्रकार वार्ता कर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए l मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए सीबीआई जांच प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है।