ऋषिकेश-मृतक बागड़ियो के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर सीएम से मिली महापौर।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – ट्रक हादसे में मारे गए बागड़ियो के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर महापौर अनिता ममगांई ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि खानाबदोश जीवन जीने वाले तमाम मृतक बेहद गरीब परिवार से हैं इन्हें जल्द से जल्द मुआवजे की राशि दी जानी चाहिए। घटना की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदना जताई और शीघ्र मुआवजे की राशि के लिए आवश्यक दिशा निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। इस पर पर महापौर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।