ऋषिकेश- रेलवे की लापरवाही के चलते युवक की मौत,रेलवे के तीन अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बीती देर रात्रि पुराने रेलवे स्टेशन द्वारा बनाई गई नई सडक के बीचों बीच टांसफार्मर से टकराने से दुपहिया सवार बनखंडी निवासी प्रदीप पाल की मौके पर ही मौत हो गई थी l
सोमवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण और स्थानीय पार्षद लता तिवाड़ी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने रेलवे विभाग के प्रति आक्रोश वयक्त करते हुए रेलवे रोड जाम कर दिया। इस मौके पर प्रदर्शन कारियों ने रेलवे विभाग से मृतक के परिजनों को 20 लाख रूपये मुआवजा ओर शैक्षिक योग्यता के आधार पर एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की है।

मौके पर पहुंचे रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने परिवार सहित सभी स्थानीय लोगों को हर संभव सहायता का भरोषा दिलाया।

उन्होंने रेलवे विभाग की ओर से परिजनों को एक सप्ताह का समय दिया गया l इसके साथ ही मौके पर मौजूद कोतवाली प्रभारी रितेश शाह को रिपोर्ट की कॉपी देकर रेलवे के जेई,एई और ऐक्शन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। स्थानीय लोगों की मांग पर देर शाम तीनों अधिकारीयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया

रेलवे की लापरवाही के कारण सड़क के बीच लगा यही ट्रांसफार्मर बना प्रदीप पाल की मृत्यु का कारण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News