ऋषिकेश- उत्तराखंड में निखरेंगी खेल प्रतिभाएं, युवाओं को मिलेगा उम्दा प्लेटफार्म।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए छिद्दरवाला ग्राम सभा ने आयुष एकेडमी के माध्यम से नायाब पहल की गई है। इसमें न सिर्फ मैदानी इलाके के खिलाड़ियों को बल्कि सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के भी खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।
एकेडमी के संचालक विक्रम देशवाल व कोच अनिल वर्मा ने बताया कि एकेडमी की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित संजय भारद्वाज भी एकेडमी से जुड़े हैं।
उनका कहना है कि एकेडमी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल से लेकर इंटरनेशनल स्तर तक ले जाना है, ताकि वह राज्य और क्षेत्र का नाम देश दुनिया में रोशन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News