ऋषिकेश- कांग्रेस सेवादल की तिरंगा यात्रा बद्रीनाथ धाम के लिए हुई रवाना।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कांग्रेस सेवादल की तिरंगा यात्रा सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में बद्रीनाथ धाम के रवाना हो गई है।
शनिवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन से नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत ने तिरंगा झंडा लहराकर यात्रा को रवाना किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री स्व. इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है यह यात्रा ऋषिकेश से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होकर बद्रीनाथ धाम पहुंचेगी वहां पर श्री बद्रीनाथ की पूजा अर्चना कर वापस ऋषिकेश पहुंचेगी।
इस अवसर पर जयेंद्र रमोला,राजपाल खरोला,मदनमोहन शर्मा, मधु जोशी, शोभा भट्ट,चांदनी पाल,लता देवी,लविस कुमार आदि मौजूद थे।