ऋषिकेश- त्यौहारों के सीजन में शहर को अतिक्रमण और गंदगी से मुक्त, रखने के लिए निगम प्रशासन और पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – महापौर अनिता ममगांई के नेतृत्व में नगर निगम व पुलिस प्रशासन ने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला।
अभियान में शहर के व्यापारी नेताओं ने भी शिरकत कर दुकानदारों से नालियों के आगे अपना सामान ना रखने की अपील की। दीपावली के नजदीक आते ही नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान को लेकर अपने तेवर सख्त कर लिए हैं। अपने व्यापार को चमकाने के लिए दुकानदार अक्सर त्योहारों के दौरान सड़कों तक माल को सजा देते हैं जिसकी वजह से आवागमन में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नई सोच के साथ नगर निगम इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने का मन बना चुका है। इस दौरान महापौर ने जहां दुकानदारों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की अपील की वहीं उनसे स्पष्ट शब्दों में कहां की अपनी दुकानों का सामान दुकानों की सीमा के भीतर तक ही रखें।
नालियों से बाहर रखे गए सामान को अतिक्रमण मानकर निगम की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। माल को जप्त कर के नगर निगम प्रशासन जुर्माना भी लगाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं दुकानदार की होगी।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी,नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, सहायक नगर आयुक्त एलम दास ,विनोद लाल, कोतवाली प्रभारी रितेश शाह,व्यापारी नेता हितेंद्र पवार, संजय पवार, पंकज चावला, प्रतीक कालिया, राजेश भट्ट, पंकज चावला ,पवन शर्मा ,पंकज शर्मा, प्रतीक पुण्डीर, दीपक बंसल ज्योति सहगल आदि शामिल रहे।