ऋषिकेश – चोरी करने के प्रयास में एक व्यक्ति गिरफ्तार।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान गठित टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से 1 अभियुक्त को गंगानगर निकट सोमेश्वर मंदिर के पास से चोरी का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त की पहचान पुत्र राजेंद्र निवासी गली नंबर 6 इंदिरा नगर के रूप में हुई है l उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली में आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की जा रही है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।