उत्तराखंड-प्रदेश में आज रविवार को करोना के 376 नए मरीज मिले, 162 मरीज स्वस्थ हुए, 3 मरीजो की मौत हुई।

देहरादून । कोविड़ संक्रमण से रविवार राहत भरा रहा , जब 400 से कम मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । मौत के मामलों में भी आज राहत रही । वैसे पिछले 40 दिनों में ही 32028 कोविड़ मरीज मिल चुके हैं , जिन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 58024 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं । राहत भरी खबर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी है । अभी तक 50982 मरीज कोविड़ अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट भी चुके हैं । फिलहाल 5728 एक्टिव मरीज कोविड़ अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं ।
पिछले 24 घण्टे में 376 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है , जबकि 162 मरीजों को स्वस्थ होने पर कोविड़ अस्पतालों से छुट्टी दी गयी । इसी दौरान 3 कोविड़ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है , जिन्हें मिलाकर प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 927 हो गयी है । कल ही स्वास्थ विभाग ने अस्पतालों के दबाए हुए 89 मौत के आंकड़े को भी जारी किया था । आज 9527 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी , जबकि 7629 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं । राज्य की कोविड़ लैब्स से अभी भी 13780 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
आज सबसे अधिक 128 कोविड़ मरीज राजधानी देहरादून जनपद से आये हैं । इसी तरह पौड़ी गढ़वाल से 42, नैनीताल से 34, टिहरी गढ़वाल से 31, चमोली से 29, हरिद्वार से 28, उधम सिंह नगर से 22, चंपावत से 16, उत्तरकाशी से 13, बागेश्वर से 11, रुद्रप्रयाग से 10, पिथौरागढ़ से 8 और अल्मोड़ा से 4 नए मरीज मिले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News