ऋषिकेश – विवेकानंद यूथ कनेक्ट फाउंडेशन ने किया गंगा सस्टेनेबिलिटी रन 4.0 का सफल आयोजन
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ उत्तराखंड तथा विवेकानंद यूथ कनेक्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा अविरल गंगा बनाए रखने हेतु गंगा सस्टेनेबिलिटी रन 4.0 का सफल आयोजन किया गया ।
यह मैराथन चार भागों में आयोजित की गई जिसमें 10 किलोमीटर, हाफ मैराथन 21.01 किलोमीटर ,35 किलोमीटर तथा फुल मैराथन 50 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का शुभारंभ बैराज स्थित एम्स के गेट नंबर 1 से किया गया जो की विभिन्न क्षेत्रों से होती है परमार्थ निकेतन आरती स्थल पर संपन्न हुई। दौड़ के मुख्य आयोजक संस्थापक विवेकानंद यूथ कनेक्ट फाउंडेशन मुंबई डॉ.राजेश सर्वज्ञ ने कहा कि दौड़ से जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वहीं पर हम इसके माध्यम से गंगा को साफ स्वच्छ पवित्र निर्मल रखने के लिए जन जागरण जन चेतना फैलाना चाहते हैं क्योंकि गंगा हमारी एक नदी नहीं अपितु हमारे देश की संस्कृति है, सभ्यता है, धरोहर है। सनातन धर्म की आध्यात्मिक चेतना है इसलिए इसको साफ स्वच्छ पवित्र पावन रखने के लिए सभी देशवासियों को अपना सहयोग प्रदान करना होगा। इस मैराथन में देश-विदेश के लगभग 600 प्रतिभागियों ने विभिन्न स्टार की दौड़ में प्रतिभा किया जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर इज्ज़म चैंपियनशिप हासिल करने वाले प्रतिभागी भी शामिल रहे। इस अवसर पर सेवा के मेजर जनरल सुबोध कुमार , पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरज गोयल नूपुर गोयल, राष्ट्रीय सेवा योजना के नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र सिंह रावत, राम गोपाल रतूड़ी, धनंजय रांगड़, हेमलता कोठियाल, अमृता अरोड़ा, मंजू गिरी, ओम प्रकाश गुप्ता सहित कई व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।
