ऋषिकेश – गंगा व सहायक नदियों में सीधे नहीं जाएगा सीवर

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ गंगा व सहायक नदियों में सीधे सीवर नहीं जाएगा। इन पर लगे 70 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की अब सघन निगरानी होगी। इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे के तहत न केवल गंगा बल्कि उसकी सहायक नदियों व प्रदेश की अन्य नदियों पर में भी सीवेज रोकने के लिए एसटीपी लगाए गए। अक्सर कई एसटीपी में खराबी या सीधे सीवेज नदियों में जाने की शिकायतें आती रहती हैं। पिछले दिनों भी हरिद्वार की एक नदी में नाले का पानी सीधे गिर रहा था। नाला टैप नहीं किया गया था, जिस पर विभाग को नोटिस जारी हुआ था। नमामि गंगे के कार्यक्रम निदेशक विशाल मिश्रा ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अब सभी एसटीपी की निरंतर निगरानी की जाएगी। इनके संचालन की जो मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनी हुई है, उसके तहत ही काम करना होगा। अगर कहीं लापरवाही मिली तो उस हिसाब से कार्रवाई होगी।

%d bloggers like this:
Breaking News