ऋषिकेश- 20 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त, फार्मा ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की देहरादून जोनल यूनिट ने फार्मा ड्रग्स से जुड़े एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जो उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में ट्रामाडोल और एलप्राजोलम जैसी नशे की दवाएं अवैध रूप से सप्लाई कर रहा था. इस कार्रवाई में NCB ने 5 लाख से ज्यादा ट्रामाडोल टैबलेट्स और 24 हजार एलप्राजोलम टैबलेट्स जब्त की हैं, जिनकी अनुमानित मार्केट वैल्यू करीब 20 करोड़ रुपये बताई गई है। 12 मई 2025 को देहरादून के विकासनगर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया, जहां से 594 ट्रामाडोल टैबलेट्स बरामद की गईं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान सिंडिकेट का बड़ा नेटवर्क सामने आया, जिसके बाद देहरादून में ही एक सप्लायर और एक पेडलर को भी पकड़ा गया।

%d bloggers like this:
Breaking News