ऋषिकेश- उत्तराखंड को मिलेगी 170 किमी लंबी नई रेल लाइन की सौगात

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ उत्तराखंड वासियों को केंद्र सरकार ने 170 किलोमीटर लंबी एक नई रेल लाइन पर काम शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है। और अब इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखकर औपचारिक सहमति मांगी है। सरकार ने यह पत्र टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन पर काम शुरू करने को लेकर लिखा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि, हाल ही में हुए घटनाक्रम के बाद राज्य सरकार भी जल्द ही केंद्र को इस बारे में एक आधिकारिक पत्र भेजेगी। जिसके बाद परियोजना पर जल्द ही काम शुरू होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है।
इस प्रस्तावित टनकपुर-बागेश्वर लाइन को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में रेल नेटवर्क विस्तार की दिशा में एक क्रांतिकारी परियोजना के रूप में देखा जा रहा है। लगभग 170 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का अंतिम सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। अगले चरण में परियोजना पर राज्य सरकार के साथ चर्चा की जानी है। ऐसे में कार्य शुरू करने से पहले, केंद्र ने राज्य सरकार से औपचारिक सहमति मांगी है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन साल 2026 तक पूरी होने की संभावना है, ऐसे में टनकपुर-बागेश्वर लाइन के निर्माण के बाद कर्णप्रयाग और बागेश्वर, इन दो पर्वतीय शहरों को जोड़कर राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों के बीच रेल संपर्क स्थापित किया जा सकेगा।
जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को इस संबंध में जल्द से जल्द औपचारिकताए पूरी करके कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। धामी ने कहा, ‘बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन पर काम शुरू करने के लिए सभी औपचारिकताएं तीव्रता से पूरी की जा रही हैं।’
उन्होंने कहा ‘इसी तरह, ऋषिकेश-उत्तरकाशी और देहरादून-सहारनपुर रेलवे लाइनों की अंतिम DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) भी तैयार की जा रही है। केंद्र उत्तराखंड में रेल नेटवर्क को मज़बूत करने में पूरा सहयोग दे रहा है।’

%d bloggers like this:
Breaking News