ऋषिकेश- मुनस्यारी में इको हट निर्माण में भारी अनियमितता और धन के दुरुपयोग का आरोप
त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ वन विभाग में कार्बेट की तरह ही एक बड़ा घोटाला सामने आया है। मुनस्यारी में इको हट निर्माण में भारी अनियमितता और धन के दुरुपयोग की बात सामने आई है। इस घोटाले में वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी डा. विनय भार्गव का नाम सामने आया है, जोकि एक मंत्री के दामाद बताए जा रहे हैं। विभाग ने पूरे घपले की जांच रिपोर्ट शासन को भेजते हुए सीबीआइ व ईडी से जांच की सिफारिश की है वहीं शासन ने 15 दिन में उनसे जवाब मांगा है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में इको टूरिज्म के नाम पर 1.63 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। घाेटाले में 2019 में प्रभागीय वनाधिकारी पिथौरागढ़ और वर्तमान में पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी के वन संरक्षक डा. विनय कुमार भार्गव का नाम सामने आया है। उन पर वित्तीय अनियमितताओं, निर्माण में नियमों की अवहेलना और बिना टेंडर निजी संस्थाओं को लाभ पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। शासन ने उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि समय पर उत्तर नहीं दिया गया तो अग्रिम अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घोटाला सामने आने पर प्रकरण की विस्तृत जांच वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अगस्त से दिसंबर 2024 के बीच की। उन्होंने 700 पृष्ठों की रिपोर्ट दो चरणों में तैयार कर दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हाफ) को सौंपी। मार्च 2025 में यह रिपोर्ट शासन को भेजी गई, जिसे मुख्यमंत्री ने जून 2025 में अनुमोदित किया। रिपोर्ट में सीबीआइ और ईडी जांच की सिफारिश की गई है, साथ ही मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के अंतर्गत आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की अनुशंसा की गई है।
