ऋषिकेश- वरिष्ठ आईएएस मीनाक्षी सुंदरम की व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर की लोगों से पैसों की मांग

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस मीनाक्षी सुंदरम की व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर लोगों से पैसों की मांग की गई। जिस नंबर पर उनकी फोटो डीपी के रूप में लगाई गई है वह विदेशी नंबर है। आईएएस सुंदरम ने इसकी शिकायत एसएसपी देहरादून से की है। इससे पहले भी उनकी फोटो का इस्तेमाल कर ठगी का प्रयास किया जा चुका है। इस संबंध में उन्होंने मार्च 2024 में पुलिस को शिकायत की थी।
आईएएस ने एसएसपी को बताया कि एक विदेशी नंबर पर डीपी के रूप में उनकी फोटो लगाई गई है। इस नंबर पर लोगों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग की जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि वह एक प्रोजेक्ट में पैसा लगाना चाह रहे हैं, लेकिन बैंक मदद नहीं कर रहा है। ऐसे में वह किसी से 50 तो किसी से एक लाख रुपये की मांग कर रहा है। पैसों को गुगल पे के माध्यम से मांगा जा रहा है। इसके लिए एक भारतीय नंबर दिया गया है। आईएएस ने इस नंबर का स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराया है। इस पर कुछ लोगों ने पैसे भेजने के लिए हामी भी भर दी है। हालांकि, कितने लोगों ने पैसे जमा किए हैं यह जानकारी इसमें नहीं है। आईएएस सुंदरम इस वक्त प्रमुख सचिव ऊर्जा, आवास एवं नियोजन विभाग की जिम्मेदारी देख रहे हैं। उन्होंने मार्च 2024 का एक पत्र भी इस मूल शिकायत के साथ संलग्न किया है। आईएएस ने एसएसपी से कहा है कि उस वक्त की गई शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। लिहाजा, ऐसी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए साइबर ठगों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
आईएएस मीनाक्षी सुंदरम की शिकायत मिली है। इस पर जांच के आदेश दिए गए हैं। पहली शिकायत पर भी कार्रवाई की गई थी, जिसकी रिपोर्ट तलब की गई है। ताजा मामले में भी जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी _ अजय सिंह, एसएसपी देहरादून।