ऋषिकेश- उत्तरकाशी जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, भूकंप का केंद्र तहसील मोरी रहा

त्रिवेणी न्यूज 24
उत्तरकाशी _ उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी पोर्टल और भूकंप ऐप से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र तहसील मोरी क्षेत्र के ग्राम जखोल के जंगलों में था। इसकी तीव्रता 3.2 मैग्नीट्यूड और गहराई पांच किलोमीटर दर्ज की गई। हालांकि, पुलिस वायरलेस सेट और तहसील कंट्रोल रूम से मिली सूचना के मुताबिक प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र 31.22 उत्तरी अक्षांश और 78.22 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई लगभग पांच किलोमीटर रही। झटके हल्के थे और अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।