ऋषिकेश उत्तराखंड शासन द्वारा नामित सदस्य को दिलाई शपथ।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश l नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम जोक में शासन की ओर से नामित सदस्य प्रेमचंद्र अवस्थी को अधिशासी अभियंता महेंद्र गोड ने शपथ दिलाई l इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नामित सदस्य प्रेमचंद अवस्थी का फूल मालाओं से स्वगात किया। इस मौके पर अवस्थी ने सबसे पहले यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भाजपा संगठन का धन्यवाद करते हुए कहा कि मै अपना कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करूंगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुरू पाल बत्रा,विधायक प्रतिनिधि अश्वनी गुप्ता,विनिता नौटियाल,भरत लाल,गजेंद्र नागर, प्रीतम सिंह राणा, गोपाल अग्रवाल, अरविंद नेगी,अशोक अग्रवाल, सचिन चोपड़ा, रामजी पांडे,मोहन नागर,बबली देशवाल,भगत राम,गंगाधर गोसाई,भानु मित्र शर्मा,कृष्णा बत्रा, देवेंद्र पयाल, अभिनंदन दुबे,सुरजीत राणा,विवेक भारती, सुनील शर्मा,दीपा देवी, शीला देवी,शकुंतला तड़ियाल,पूनम तडीयाल आदि मौजूद थे l