ऋषिकेश- दलित समाज को खुलेआम अपमानित करने पर कोतवाली प्रभारी को सोपा ज्ञापन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ भीमराव अंबेडकर महासंघ ने सोशल मीडिया पर दलित समाज को खुलेआम अपमानित करने पर रोज़ प्रकट किया है। इसको लेकर महासंघ ने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी को सौंप ज्ञापन में उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिला निवासी आशु राज सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से दलित समाज को खुलेआम अपमानित कर रहा है। इस व्यक्ति ने पूरे बहुजन समाज को गाली दी है जिससे पूरा समाज में आक्रोश है।
महासंघ ने मांग की है कि उक्त यु-टुबर आशू राज के खिलाफ एससी एस,टी एक्ट के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाय । ज्ञापन देने वालों में महासंघ संयोजक दीपक प्रताप जाटव, संयोजक प्रदीप कुमार, महासंघ अध्यक्ष पंकज जाटव, महासचिव सुभाष जाटव, उपाध्यक्ष संजीव कुमार बिट्टू, भीम आर्मी उपाध्यक्ष मनोज जाटव, अर्जुन जाटव राजकुमार राज, वीर भारती गौतम सुशील कुमार, पंकज कुमार, अशोक कुमार जाटव, पिंटू मंडल, विवेक कुमार कपिल ,राधे रवि गौतम इंद्र सिंह कटवाल शामिल रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News