ऋषिकेश- खैरीखुर्द के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेशः _ ग्रामसभा खैरीखुर्द व ग्राम ठाकुरपुर के निवासियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। कांग्रेस नेता हर्षपति सेमवाल ने कहा कि कुछ समय से ठाकुरपुर में बाहर से आए कुछ वन गुर्जरो द्वारा ग्राम समाज व वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसको हटवाने के सम्बन्ध में आज ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
साथ ही अवगत कराया कि इनके पशुओं द्वारा गाँव के किसानों की फसले बर्बाद हो रही है और इनके मवेशियों के झुण्ड के झुण्ड खेतों में घुस जाते है। ग्रामीणों की फसलों को रौद कर चले जाते है, साथ ही उनके द्वारा जंगल में जाने के लिये जगह जगह रास्ते बना दिये है। जिससे जगली जानवर भी गाँव में घुसकर फसलो को नुकसान पहुंचा रहे है। इस कारण जगली जानवरो से ग्रामीण जनता की जान माल का खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया कि वन गुर्जरों के पशु व उनके मवेसी सडको पर खुले घूमते है जिससे बच्चो तथा वृद्ध लोगों का आने जाने में रास्ता बाधित होता है। ग्रामीण द्वारा जब इनसे बोला गया तो ये ग्रामीणों के साथ मार पीट व गाली ग्लोज को आमादा हो जाते है। जिससे ग्रामीण लोगों में भय का माहौल बना है ग्रामीणों द्वारा मौखिक रूप से थाना रायवाला व वनाधिकारी मोतीचूर को सूचना दी गयी है। लेकिन उस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यावाही नही हुई है। मौके पर सागर राणाकोटी, संदीप चमोली, नीरज, दीपक, राहुल आदि मौजूद थे।