ऋषिकेश सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र होगा आवारा पशुओं से मुक्त:- महापौर अनिता ममगाईं

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश l अनलॉक फाइब शुरु होते तीर्थ नगरी में आवारा पशुओं पर नकेल कसने के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए महापौर अनिता ममगांई ने एक रणनीति तैयार कर गैंडीखाता खाता (हरिद्वार) स्थित कृष्णायन आश्रम पहुंची l उन्होंने आश्रम के महंत ईश्वर दास से मुलाकात कर तीर्थ नगरी ऋषिकेश के निराश्रित पशुओं को आश्रम में पनाह देने का आग्रह किया। तमाम प्रयासों के बावजूद अभी ऋषिकेश नगर निगम में निराश्रित पशुओं के लिए कांजी हाऊस की व्यवस्था नही हो पा रही है। मंहत ईश्वर दास महाराज ने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम की आश्रम हर संभव सहायता करेगा। महापौर ने निराश्रित पशुओं के लिए किए जा रहे सहयोग पर उनका आभार जताया। अब जल्द ही नगर में लोगों के लिए परेशानी बने आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए नगर निगम प्रशासन अभियान शुरू करेगा। कैटल कैचर वाहन के साथ सड़क पर निगम कर्मियों की विभिन्न टीमों को उतारकर आवारा और निराश्रित पशुओ को पकड़कर गैंडीखाता आश्रम पहुंचाया जाएगा । पूर्व में भी नगर निगम द्वारा 200 निराश्रित पशुओं को गैंंडीखाता आश्रम भिजवाया गया था लेकिन शहर में आवारा पशुओं की बढ़ती तादाद और कांजी हाऊस की व्यवस्था न होने की वजह समस्या का स्थाई समाधान ना हो सका।
इस अवसर पर सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान कमलेश जैन, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद थे l