ऋषिकेश निशुल्क करोना जांच कैम्प में 60 से अधिक लोगो ने अपनी जांच कराई।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश l प्रसासन व श्री गंगा सभा के तत्वावधान में निशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर लगभग 60 से अधिक लोगों की निशुल्क कोरोना जांच की गई।
शनिवार को त्रिवेणी घाट परिसर में आयोजित शिविर में राजकीय चिकित्सालय के लैब टेक्निशियन विनय नेगी, अंकित, बीबी भट्ट ने शिविर में आए लोगों की कोरोना जांच की गई l इस मौके पर श्री गंगा समिति के अध्यक्ष हर्ष बर्धन शर्मा ने कहा कि त्रिवेणी घाट पर रहने वाले गरीब तबके के लोगों के लिए निशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया है। पैसों के अभाव में यह लोग कोरोना जांच करवाने में असमर्थ हैं।
इस अवसर पर राहुल शर्मा, सचिव धीरेंद्र जोशी, जतन स्वरूप भटनागर, सुभाष वैरागी आदि मौजूद थे।