ऋषिकेश भाजपा स्वर्गाश्रम मण्डल ने राम मंदिर कार सेवक को सम्मानित किया।

ऋषिकेश l भाजपा स्वर्गाश्रम मंडल द्वारा बाबरी ढांचा विध्वंस के सभी 32 आरोपियों को सीबीआई स्पेशल कोर्ट द्वारा बाइज्जत बरी करने पर हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर जिला महा मंत्री जगत किशोर बर्थवाल मंडल अध्यक्ष गुरुपाल बत्रा ने संयुक्त रूप से कार सेवक रहे भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल को फूल माला व शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गुरूपाल बत्रा ने कहा कि मैं बड़ा सौभाग्यशाली हूँ कि मेरे मंडल में पांच कारसेवक निवास करते हैंl उनमें से गोपाल अग्रवाल आज भी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री गजेंद्र नागर, महामंत्री प्रीतम राणा, देवेंद्र पयाल, अभिनंदन दुबे, सांसद प्रतिनिधि भरत लाल, विधानसभा प्रतिनिधि अश्विनी गुप्ता, जीतू अवस्थी, राजू प्रजापति। राम जी पांडे, मोहन नागर, विवेक भारती, सुजीत राणा। विनीता नौटियाल, बबली देशवाल, मीनाक्षी भंडारी, मंजू कंडवाल, शकुंतला तडियाल, बाला देवी, मोहिनी कंडवाल, आदि मौजूद थे।