ऋषिकेश “नगरपालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला’ ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन योजना का शुभारंभ किया।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश l नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला द्वारा भद्रकाली मंदिर से पी.डब्ल्यू. डी. तिराहे तक स्ट्रीट लाइट लगाए गए है l इसके साथ ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 3 नए कूड़ा मोबाइल वाहन का संचालन नगर क्षेत्र में किया गया
शुक्रवार को भद्रकाली मंदिर के समीप कृषि मंत्री सुबोध उनियाल व नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने संयुक्त रूप इसका उदघाटन किया। इसके अलावा कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने 3 मोबाईल कूड़ा वाहनों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि नगर छेत्र में घर घर जाकर कूड़ा एकत्रित करने का काम करेंगे।
इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भद्रकाली से पीडब्बलुडी तिराहे स्ट्रीट लाइटों नितांत आवश्य्कता थी l घना जंगल होने से इस मार्ग पर जंगली जानवरो का खतरा बना रहता था स्ट्रीट लाइट लगने से अब लोगों को इससे निजात मिलेगी l इस मौके पर अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे