ऋषिकेश नगर निगम में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्मदिवस के मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित करे।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश l नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर महापौर अनिता ममगाई ने देश की आजादी में सर्वोच्च भूमिका निभाने वाले बापू के 151 वीं जयंती पर कहा कि भारतीय इतिहास में बापू का नाम सबसे प्रेरणादायक महापुरूषों में शुमार है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सत्य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का मार्ग प्रशस्त करता है।

इस मौके पर राम धुन के साथ ही कोरोना काल में लगे हुए कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी बांटे। इनके अलावा नगर निगम सभागार में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सुनील उनियाल,विनोद शर्मा,पंकज शर्मा,नवल कपूर,रामकिशन अग्रवाल, राजेन्द्र सेठी,कपिल गुप्ता,सरदार अमरीक सिंह, तेज बहादुर यादव,चरनजीत सिंह, जयकुमार उपाध्याय,जितेंद्र आनंद,रमेश अरोड़ा,शम्भू पासवान,संदीप शास्त्री, नरेंद्र मैनी,संगीता आनंद,सीमा शर्मा, कमलेश जैन, विमला देवी,गीता मान सिंह,अजय कालड़ा,अख्तर साबरी ,मदन कोठारी,देवदत्त शर्मा, राजेश भट्ट, राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, बिजेंद्र मोगा,विजय बडोनी,राजपाल ठाकुर, प्रदीप हलधर , अक्षय खैरवाल,प्रतीक कालिया,पवन शर्मा, परीक्षित मेहरा,रणवीर सिंह, सच्चिदानंद भट्ट, रूपेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News