ऋषिकेश एआरटीओ में भ्र्ष्टाचार के खिलाफ लगातार 10 वे दिन भी आमरण अनशन जारी।


त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश एआरटीओ में व्याप्त भ्रस्टाचार के विरोध में संजीव रावत का आमरण अनसन 10 वें दिन भी जारी रहा l इस मौके पर उन्होंने शासन प्रसासन पर आंदोलनकारियों की अनदेखी का आरोप लगाया है l लगातार 10 वें दिन तक आमरण अनसन पर बैठे संजीव रावत के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है l लेकिन अभी तक कोई भी प्रसासनिक अधिकारी आंदोलकारी की सुध लेने आमरण स्थल पर नहीं गया है l अनसनकारी संजीव रावत का कहना है कि एआरटीओ कार्यालय में भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है कार्यालय में खुलेआम दलाली होते आम देखा जा सकता है।
बिना दलालों के आम आदमी का कम नहीं होता है।उन्होंने कहा कि जब तक एआरटीओ कार्यालय में भ्रस्टाचार बंद नहीं होगा तबतक आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर बृजपाल राणा,कुसुम जोशी, धीरेन्द्र प्रताप, अरविंद हटवाल, कमल सिंह, शांति प्रसाद भट्ट, आशीष भट्ट, विवेक तिवाड़ी अजय धीमान विकास अग्रवाल, मनीष बनवाल आदि ने भी अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News