ऋषिकेश:- विनय सारस्वत के नेतृत्व में नगर कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका।

त्रिवेणी न्यूज 24 –
ऋषिकेश l नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की तानाशाही का विरोध करते हुए पुतला दहन किया गया। शुक्रवार को नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन सामने एकत्रित होकर केंद्र के विरोध में जमकर नारे बाजी करते हुए केंद्र सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया।
इस मौके पर विनय सारस्वत ने कहा कि शांति पूर्वक पैदल मार्च कर रहे कांग्रेस महा सचिव राहुल गाँधी व प्रियंका पर केंद्र सरकार ने अपनी तानाशाही के चलते जबरदस्ती मुकदमा दायर किया गया है l एक ओर यूपी में गुंडा राज कायम है वहीं दूसरी ओर प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी नाकामियों छुपाने का कम कर रही है l कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार की मनमानी का पुरजोर विरोध करेगी।
पुतला फुंकने वालों में मदन मोहन शर्मा, वीरेंद्र सजवाण, इमरान सैफी, सोभा भट्ट, रोशनी, सोमवती, तारा देवी, संजय भारद्वाज, अशोक शर्मा, राममूर्ति शर्मा, प्रदीप चंद्रा, हर्ष शर्मा आदि मौजूद थे।