ऋषिकेश- उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के 2000 पदों पर 24 फरवरी को होगी दक्षता परीक्षा

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा 24 फरवरी से होगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसकी तिथि जारी कर दी है। आयोग के मुताबिक, उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल, जनपदीय पुलिस पुरुष एवं कांस्टेबल, पीएसी, आईआरबी पुरुष के पदों पर भर्ती के लिए पूर्व में प्रस्तावित तिथि एक फरवरी थी। आयोग सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के मुताबिक, प्रदेशभर में पुलिस भर्ती की शारीरिक मापजोख व दक्षता परीक्षा 24 फरवरी से शुरू की जाएगी। परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News