ऋषिकेश- उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी ग्रामीणों ने किया उग्र आंदोलन

त्रिवेणी न्यूज 24
उत्तरकाशी- मस्जिद हटाने की मांग को लेकर जुलूस प्रदर्शन नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर विश्वनाथ तिराह पर बैरिकेटिंग किया। करीब एक बजे जब जुलूस विश्वनाथ तिराह के पास पहुंचा। जिसके बाद साढ़े तीन बजे तक राजमार्ग को वाहनों के अलावा पैदल आवाजाही के लिए भी बंद रखा गया। इस दौरान तीर्थयात्रियों सहित स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तीर्थयात्रियों के अलावा स्कूली बच्चों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससे अभिभावकों को चिंताएं भी बढ़ी। दरअसल उत्तरकाशी में पुलिस हिंदू संगठन के जुलूस प्रदर्शन के चलते गंगोत्री हाईवे पर सुबह दस बजे से ही वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करनी शुरू कर दी थी।
गंगोत्री धाम जाने और गंगोत्री धाम से लौटने वाले तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगों के वाहनों को तिखला जोशियाड़ा बडेथी बाइपास से भेजा गया। जिन तीर्थयात्रियों उत्तरकाशी बाजार या फिर ज्ञानसू क्षेत्र में आना था उन्हें भी छह किलोमीटर का अतिरक्त सफर तय करना पड़ा।
इसके अलावा दोपहर के समय स्कूलों से जब बच्चों की छुट्टी हुई तो बच्चे भी अपने घर समय पर नहीं पहुंच पाए। ज्ञानसू, बडेथी, लदाड़ी, जोशियाड़ा, मुख्य बाजार उत्तरकाशी, भटवाड़ी रोड, लक्षेश्वार, कोट बंगला के बच्चे दो बजे के बजाय शाम पांच बजे पहुंचे। कुछ बच्चे घंटों तक गाड़ियों में बैठे रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News