ऋषिकेश में गुमशुदा की हत्या का खुलासा,पत्नी ही निकली हत्या की मास्टरमाइंड।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने चंदा साहनी पत्नी जितेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर के द्वारा एक गुमशुदगी के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया इसमें उन्होंने भाई अमरजीत साहनी पुत्र जीवन साहनी उम्र 32 वर्ष की गुमसुदगी की जानकारी दी। शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के निर्देशन में टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गठित टीम द्वारा गुमशुदा व्यक्ति के संबंध में परिवार जनों से पूछताछ की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि गुमशुदा की पत्नी का गुमशुदा के साथी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसकी जानकारी उसके पति को हो गई थी।पुलिस ने उसकी पत्नी व साथियों को थाने बुलाकर सख्ताई से पूछताछ की गई। गुमशुदा की पत्नी व गुमशुदा अमरजीत के साथियों द्वारा योजना बनाकर गुमशुदा अमरजीत साहनी की हथोड़ा मार कर हत्या करने का अपराध स्वीकार किया। गुमशुदा के शव को जंगलात बैरियर से आगे जंगल में झाड़ियों में छिपाना बताया गया। जिनकी निशानदेही पर गुमशुदा व्यक्ति के मृतक शरीर व हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता राजन पुत्र महेंद्र महतो निवासी ग्राम रामनगर जिला बेतिया बिहार हाल निवासी शीशम झाड़ी मुनी की रेती टेहरी गढ़वाल,सुनील पुत्र बलदेव सिंह निवासी ग्राम खरड़ जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी- चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश अनिल प्रसाद पुत्र शंभू प्रसाद निवासी गहरी कोठी जिला बेतिया बिहार हाल निवासी चंद्रभागा चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश
सुनीता पत्नी अमरजीत साहनी निवासी गांव भगवानपुर जिला समस्तीपुर बिहार हाल निवासी-मायाकुंड ऋषिकेश चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।