उत्तराखंड में करोना का लगातार बढ़ता कहर, मंगलवार को 1391 नए करोना मरीज मिले।

देहरादून । देश की तरह उत्तराखंड प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही हैं। पिछले 7 दिनों में ही 8293 मरीज मिलने से स्वास्थ्य सेवाएं भी हांफ गयी हैं । अस्पतालों में बैड और वेंटिलेटर की कमी हो गयी है । पिछले 24 घण्टे में पिछले 7 दिन की तरह 1000 के आसपास मरीज मिले हैं । आज 1391 नए कोरोना मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 34407 तक पहुंच गई है । संक्रमितों और स्वस्थ होने वाले मरीजों के बीच भी फासला बढ़ता ही जा रहा है । आज 1008 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही स्वस्थ होकर घर जाने वालों की तादात 23085 हो गयी है । अब राज्य के कोविड़ अस्पतालों में 10739 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं । पिछले 24 घण्टे में ही कोरोना संक्रमित 9 मरीजों के साथ ही मरने वालों की संख्या भी 438 हो गयी है । आज राज्य की कोविड़ लैब्स से 10189 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है , जबकि 9835 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं । अभी भी कोविड़ लैब्स में 12611 सैम्पल पैंडिंग हैं । आज देहरादून जनपद से सर्वाधिक 421 कोरोना मरीज मिले हैं । इसी तरह उधम सिंह नगर से 318, नैनीताल से 226, हरिद्वार से 219, उत्तरकाशी से 51, पौड़ी गढ़वाल से 38, टिहरी गढ़वाल से 31, पिठौरागढ़ से 30, रुद्रप्रयाग से 27, चंपावत से 23 और चमोली से 7 नए कोरोना मरीज मिले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News