सेवा सप्ताह के बाद भाजपा कार्यकर्ताओ के प्रशिक्षण शिविर लगेंगे।


देहरादून । देहरादून महानगर के भाजपा पार्षदों, मंडल प्रभारियों ,मंडल अध्यक्षों महामंत्रियों एवं महानगर पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि सेवा सप्ताह समाप्त होने के पश्चात भाजपा मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी ।
इसके साथ ही संगठन मंत्री ने बूथ अध्यक्षों से बूथ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए जिसमें भाजपा के साथ संघ परिवार के अन्य संगठनों के महत्वपूर्ण व्यक्तियों को भी जोड़ा जाना प्रस्तावित है।
इससे पूर्व संगठन मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को सेवा सप्ताह के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य करने को कहा
सेवा सप्ताह के दूसरे दिन आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा स्तर पर कोरोना से ठीक हुए व्यक्तियों से संपर्क कर उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने हेतु प्रेरित किया ।
वर्चुअल बैठक को महानगर प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महामंत्री सतेंद्र नेगी रतन चौहान ने भी संबोधित किया
बैठक में मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ,सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग भाटिया, सह प्रभारी करुण दत्ता, उपाध्यक्ष आशीष नागरथ, डॉ उदय पुंडीर ,अमिता सिंह ,अनीता गर्ग , विजय थापा, राजीव गुरंग, सचिन गुप्ता सहित सभी मंडलों के प्रभारियों, पार्षदों, पार्षद प्रत्याशियों ,मंडल अध्यक्षों तथा महामंत्री यों ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News