उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
P
ऋषिकेश उत्तराखंड सयुक्त संघर्ष समिति व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य सरकार पर आंदोलनकारीयों की अनदेखी का आरोप लगाया है।सोमवार को शहीद स्मारक में समिति के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की दशा और दिशा को बदलने में नाकाम साबित हुई है, राज्य आंदोलनकारीयों की 8 सूत्रीय मांगो का निराकरण अभी तक नहीं हुआ है, शहीदो के संघर्ष के बलबूते राज्य का निर्माण तो हो गया लेकिन शहीदो के सपनों के अनुरूप राज्य नहीं बन पाया, राज्य आंदोलनकारीयों का अपनी 8 सूत्रीय मांगो को लेकर संघर्ष जारी रहेगा, इस अवसर पर राकेश सेमवाल बिक्रम भंडारी, युद्धवीर चौहान, रामेस्वरी देवी, सरोजनी थपलियाल, रुकम पोखरियाल, गंभीर मेवाड़ आदि मौजूद थे