जनता की कसौटी पर खरा उतरना ही एकमात्र लक्ष्य:- महापौर अनिता ममगाईं
ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाई ने जनता के साथ जो वादे किए थे उसमें से अधिकांश तो पूरे हो गए हैं और कुछ पर अभी काम प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि देवभूमि ऋषिकेश की अंतरराष्ट्रीय छवि के अनुरूप यहां विकास का खाका तैयार करके चरणबद्ध तरीके से विभिन्न योजनाओं को तेजी के साथ पूर्ण किया जा रहा है। निगम के सभी चालीस वार्डो में सामान रूप से कार्य कर लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। बताया कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को साकार कर उत्तराखंड के गांधी स्व. इन्द्रमणि बडोनी चौक की स्थापना की गई। करोड़ों रूपये की योजना के साथ 330 डबल आर्म डिवाइडर लाइट से शहरी क्षेत्र को चकाचौंध करने में निगम कामयाब रहा। इसके अलावा 5000 स्ट्रीट लाइटें 5 साल की वारंटी के साथ लगवा कर ग्रामीण क्षेत्र को भी प्रकाश मय कराने में वह सफल रही। नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए 20 नए कूड़े वाहन को उतारा गया। कोरोनाकाल में आर्थिक संकट से जूूझ रही जनता को राहत देेेेने के लिए भवन कर में 50% तक की छूट का प्रावधान किया गया। उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओंं का निस्तारण कराने के लिए मेेेयर हेल्पलाइन जनता को सर्मपित की गई वेडिंग जोन की महत्ववकांक्षी योजना का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है।जल्द ही उक्त योजना पूूूरी तरह से धरातल पर होगी। विभिन्न घाटों केे जीर्णोद्धार की शुरुआत 72 सीढ़ी घाट के जीर्णोद्धार से की जा चुकी है। पिछले डेढ़ दशक से तीर्थ नगरी कूड़े की समस्याा से जूझती रही है। शहर में पहली बार कूड़ा निस्तारण के लिए सूखा कूड़ा निस्तारण प्लांट निशुल्क लगवाया गया जल्द ही इसके सार्थक परिणाम शहर वासियों को दिखाई देने लगेंगे। बताया कि बोर्ड के प्रस्ताव के अनुसार देश की महान विभूतियों के नाम पर शहर केे विभिन्न
चौराहों को सजाने संवारने की कवायद शुरू हो चुकी है जल्द ही तहसील चौक पर चिपको आंदोलन के लिए अपनी एक विशेष पहचान रखने वाली गौरा देवी की भव्य प्रतिमा के साथ चौक के जीर्णोद्धार का कार्य संपन्न कराया जाना है। उन्होंने बताया वर्ष 2020 में ग्रामीण क्षेत्रों में 3.4 करोड़ की लागत से सड़क एवं नाली का निर्माण सम्पन्न कराने के साथ एम्स में ऋषिकेश एवं उत्तराखंड वासियों के लिए अलग-अलग दो ओपीडी पंजीकरण काउंटर की व्यवस्था कराना भी एक बड़ी उपलब्धि रही। निगम क्षेत्र में 50000 डस्टबिन निशुल्क बटवाने की योजना
भी जल्द धरातल पर होगी। सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं की निशुल्क गेंड़ीखाता में व्यवस्था की गई है। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए त्रिवेणी घाट में सेल्फी प्वाइंट की स्थापना। प्लास्टिक वेस्ट को खत्म करने के लिए निशुल्क जीआईजेड कंपनी से करार जहां महत्वपूर्ण उपलब्धि रही वहीं गोविंद नगर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से कूड़ा हटाने की प्रक्रिया की वित्तीय स्वीकृति बोर्ड द्वारा करवा कर, फाइल शासन को सुपुर्द कर दी है । यहां कूड़ा हटाने की निविदा प्रक्रिया कभी भी शुरू हो सकती है। त्रिवेणी घाट में गंगा की धारा को घाट तक लाने के लिए योजना को मंजूरी निगम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। निगम क्षेत्र के आखिरी घर तक विकास की किरण पहुंचाना उनका लक्ष्य है इसमें वह पूरी मुस्तैदी के साथ डटी हुई हैं।