ऋषिकेश- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वीडियोग्राफी के बाद विद्यार्थी को मिला पटवारी परीक्षा के लिए प्रवेश

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- पेपर लीक और भर्ती घोटाले को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच आज पटवारी-लेखपाल परीक्षा संपन्न की गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर खास तैयारियां की गई। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात की गई। एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि पटवारी परीक्षा के लिए 7 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले ही हमने जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर मजिस्ट्रेट बना दिया था जो हर केंद्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे हैं। विद्यार्थियों की वीडियोग्राफी भी की जा रही है और आसपास धारा 144 लागू है। राजस्व विभाग में पटवारी-लेखपाल के कुल 563 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई है।पटवारी-लेखपाल परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। देहरादून जनपद में धारा 144 लागू है। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार उपकरणों जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, घड़ी आदि को परीक्षा कक्ष में लेकर जाने की इजाजत नहीं है।